हंगामे के कारण राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही पन्द्रह मिनट स्थगित
17-Jul-2023 03:33 PM 6371
जयपुर 17 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा का फिर से शुरु हुए अष्टम सत्र में दूसरे दिन सोमवार को सदन में सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पन्द्रह मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। सदन में महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशियल साईंसेज विधेयक 2023 पर जब चर्चा चल रही थी उस दौरान इस पर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा बोल रहे थे और उन्होंने इस दौरान कहा कि आज सदनन में जोधपुर विश्वविद्यालय परिसर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला जोरशोर से उठाया गया लेकिन विपक्ष इतना कमजोर है कि वह सरकार से जवाब नहीं ले सका, ऐसा नहीं है, क्योंकि इनके संगठन के कार्यकर्ता इस मामले में शामिल हैं, इसलिए ये नहीं चाहते थे कि यह मामला सदन में उठे। इस पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने आपत्ति जताते हुए सभापति से इसे सदन की कार्यवाही से निकालने का अनुरोध किया। इस पर सभापति जे पी चंदेलिया ने कहा कि इसे देखकर कोई निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान संयम लोढ़ा के बोलना जारी रखने और श्री राठौड़ के भी बोलने से सदन में शोरशराबा और हंगामे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही पन्द्रह मिनट के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले श्री राठौड़ ने कहा कि सदन नियमों से चलता है और इस तरह सदन को नहीं चलाया जा सकता। सभापति ने कहा कि आपत्तिजनक बात को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जायेगा। इससे पहले विपक्ष भाजपा के सदस्यों ने प्रश्नकाल और शून्यकाल में नारेबाजी कर हंगामा किया और सदन का दो बार बहिर्गमन किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^