05-Dec-2022 03:38 PM
2875
मुंबई, 05 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन हर भाषा की फिल्म में काम करना चाहते हैं।
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर चर्चा में हैं।कार्तिक आर्यन के पास कई और फिल्में है। इसी बीच कार्तिक आर्यन ने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा जाहिर की है। कार्तिक आर्यन हर भाषा की फिल्म करने के इच्छुक हैं।
कार्तिक आर्यन ने कहा कि वह नहीं चाहते कि फिल्ममेकर्स उनके अलावा किसी और को देखें और उन्हें लगता है कि वह उस मुकाम तक पहुंच रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा कि अगले साल लोग सिर्फ उन्हीं को देखेंगे। कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं किसी भी भाषा में फिल्में करने के लिए तैयार हूं लेकिन ये बात पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर निर्भर करती है। लेकिन मैं एक तेलुगू या तमिल फिल्म करना पसंद करूंगा।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों में 'शहजादा','सत्यप्रेम की कथा', 'आशिकी 3' और 'कैप्टन इंडिया' शामिल है।...////...