हरदोई में चार बच्चों की डूबने से मौत
20-Jul-2023 05:25 PM 3484
हरदोई 20 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पचदेवरा क्षेत्र में गुरुवार को बारिश के पानी से लबालब गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हाे गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैकपुर कुरारी गांव का आज सुबह करीब साढ़े दस बजे साबिर के पुत्र अजमत (14) सद्दाम (11) और शौकीन का बेटा मुस्तकीम (8) और बेटी खुशनुमा (10) की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। चारों बच्चे गांव के बाहर अपने खेत की ओर बकरी चराने गए थे जहां वह तालाब के किनारे पहुंच गए और तालाब के पानी में घुस गए। इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में सभी बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए बच्चों के पिता साबिर और शौकीन ने अपने खेत में खुदाई के लिया यूपीडा को परमिशन दी थी जिसके बाद उनके खेत में खनन किया गया था,जिसकी वजह से गहरा गड्ढा हो गया था।बरसात का पानी गिरने के बाद गड्ढे में पानी भर गया था। आज सभी बच्चे इस गड्ढे में उतर गए जहां डूबने से उनकी मौत हुई है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत पर शोक जताया है और प्रशासन को पीड़ित परिवार को अनुमन्य सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^