हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में नवाचार की जरूरत: मोदी
12-Sep-2023 05:56 PM 6978
नयी दिल्ली 12 सितंबर (संवाददाता) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करने के वास्ते हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग में नवाचार की जरूरत पर बल दिया है।श्री मोदी ने आज सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की 63वीं वार्षिक बैठक के लिए भेजे अपने संदेश में कहा “अमृत काल हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने का एक अवसर है और ऑटोमोबाइल क्षेत्र कोई अपवाद नहीं है।” प्रधानमंत्री के संदेश को सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने पढ़कर सुनाया। इसमें श्री मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने रोजगार सृजन के नए मौकों के जरिए अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास और विकास में योगदान दिया है। उन्होंने कहा, “ यह समय की मांग है कि हरित विकल्पों के लिए ऑटोमोबाइल उद्योग का नवाचार एक नई गति हासिल करे, पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करे।” उन्होंने उम्मीद की कि सम्मेलन में आए विभिन्न हितधारक जिनमें उद्योग विशेषज्ञ, निर्माता और नीति निर्माता शामिल हैं, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एक भविष्य का खाका विकसित करने पर विचार-विमर्श करेंगे। श्री मोदी ने वाहन निर्माण के मामले में तीसरा सबसे बड़ा भारतीय ऑटो उद्योग बनने पर भी बधाई दी और रिकॉर्ड निर्यात की उपलब्धि की सराहना करते हुये कहा “ महामारी के बावजूद मिली इन उपलब्धियों ने भारत के आर्थिक पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने रोजगार सृजन के नए अवसरों के जरिए अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास और विकास में योगदान दिया है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने निर्माताओं को 'मेक इन इंडिया' के लिए प्रोत्साहित करके वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में एक सक्षम दृष्टिकोण अपनाया है। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाएं हों, जो मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा देती हैं, या इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड वाहनों के लिए प्रोत्साहन, या इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल, सरकार ने ऑटोमोबाइल उद्योग को और ज्यादा सशक्त बनाने के लिए कई पहल की हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि गतिशीलता मानवता की प्रगति की कुंजी है और यह जीवन के हर क्षेत्र को इस तरह से चला रही है जिसकी पहले कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। गुणवत्ता और गतिशीलता की आसानी विकास सुनिश्चित करने में एक प्राथमिक कारक है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^