हरियाणा में होगी पहली जूनियर नेशनल बीच रेसलिंग चैंपियनशिप
12-Sep-2021 07:33 PM 1379
गुरुग्राम, 12 सितम्बर (AGENCY) भारतीय कुश्ती संघ के तत्वावधान में होने वाली पहली जूनियर नेशनल बीच रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका हरियाणा को मिला है। दो दिवसीय इस चैंपियनशिप का आगाज हरियाणा दिवस 1 नवम्बर को हिसार जिले के ऐतिहासिक गांव मोठ स्थित सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल नारनौंद के ग्राउंड में होगा। यह ऐलान भारतीय बीच कुश्ती के नवनियुक्त राष्ट्रीय सहसंयोजक बिजेंद्र लोहान ने किया। वह राष्ट्रीय सह-संयोजक बनने के बाद पहली बार गुरुग्राम में राह ग्रुप फाउंडेशन की से आयोजित सम्मान समारोह में हिस्सा ले रहे थे। इससे पहले राह क्लब गुरुग्राम की ओर से उनका अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया गया। इससे पहले नव नियुक्त राष्ट्रीय सह-संयोजक बिजेंद्र लोहान ने बीच रेसलिंग जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप की मेजबानी हरियाणा राज्य को देने व उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण दायित्व देने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृज भूषण शरण सिंह व बीच कुश्ती के नेशनल चेयरमैन डॉ. रोहताश सिंह नांदल का आभार जताया है। लोहान के अनुसार पहली जूनियर नेशनल बीच रेसलिंग चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पश्चिम बंगाल की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस चैम्पियनशिप का पूरा खाका जमीन पर उतारा जाएगा। उनके अनुसार अखाड़े की कुश्ती कहे जाने वाली इस बीच कुश्ती में समय सीमा तीन मिनट होगी, जबकि अखाड़े का रेडियस सात मीटर होगा। उनके अनुसार पहले तीन अंक जीतने वाले खिलाडिय़ों को विजेता घोषित किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^