31-May-2023 07:51 PM
8457
हिसार, 31 मई (संवाददाता) हरियाणा में हिसार जिले के दिल्ली रोड पर ढाणा बाईपास के समीप अनिपुरा से हांसी के बीच बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतकों की पहचान प्रदीप (29), संदीप (33) , प्रवीण(27) , प्रकाश(32) अनूप सांगवान(30) के रूप में हुई है।
ये सभी क्रूजर गाड़ी में सवार होकर हांसी की ओर आ रहे थे कि रामपुरा गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार आगे आ गया जिसको बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टकरा गई। साथ ही मोटरसाइकल भी ट्रक में जा घुसी।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गये हैं। महिला को गंभीर हालत में हांसी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया है।
डीएसपी प्रदीप यादव, सदर थाना प्रभारी रामफल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धारा 279, 304 के
तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...////...