हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रधानमंत्री के विरुद्ध बयान निंदनीय : भाजपा
23-Sep-2023 04:51 PM 2722
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध अभद्र बयान की भर्त्सना करते हुए आज कहा कि यह सोची-समझी नीति के तहत कांग्रेस का आधिकारिक जहरीला बयान है जो आम लोगों को भी तकलीफ हुई है। भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद डाॅ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य उदयभान का वीडियो सार्वजनिक होने से न केवल बीजेपी के सभी सदस्य, बल्कि हर आम आदमी दर्द और पीड़ा का अनुभव कर रहा है।” श्री त्रिवेदी ने कहा कि श्री उदयभान ने प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह भारत की राजनीति में क्षुद्रता को परिभाषित करती है। उन्होंने कहा, “यह नीचता की हद है। वह भी उस प्रधानमंत्री के लिए जिसने पिछले 9.5 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। ... क्या कहा है कांग्रेस ने पहले श्री मोदी के लिए, उनके दिवंगत पिता के लिए, अंतिम मां के लिए, उनके पिछले पेशे के लिए, उनकी जाति के लिए कुछ नहीं कहा... लेकिन आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने सड़क किनारे की भाषा का इस्तेमाल किया... वीडियो में वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यानी ये गुस्से में नहीं बोला गया. ये सोची-समझी नीति के तहत कांग्रेस का जहर है।” उन्होंने कहा , “जब हमारे सांसद ने संसद में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह न सिर्फ खेद जताने के लिए खड़े हुए बल्कि विपक्ष से माफी भी मांगी। हमारे पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया। श्री त्रिवेदी ने कहा, “यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है क्योंकि पार्टी के अध्यक्ष का बयान आधिकारिक होता है। लेकिन अफसोस की बात है कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^