हरियाणा सड़क हादसे में चार की मौत, 15 घायल
24-Nov-2023 07:56 PM 2789
सिरसा,24 नवंबर (संवाददाता) हरियाणा में सिरसा जुला के नाथूसरी चोपटा थाना अंतर्गत गांव रायपुर के पास गुरुवार देर रात को नोहर चोपटा रोड पर हुए भीषण हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गोगामेडी जा रहे दो बच्चों समेत चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे व एक किशोर सहित चार लोग शामिल हैं। इनमें से एक बच्चे की आयु आठ साल,दूसरे की 14 व किशोर की 16 साल है। इसके अलावा 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। नाथूसरी चोपटा पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गोगामेडी जा रही थी। रायपुर के पास अचानक ट्रॉली का हुक निकल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस व सिरसा से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए नाथूसरी चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सिरसा रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लिए और उन्हें सिविल हॉस्पिटल के शव गृह पहुंचाया। सभी श्रद्धालु पंजाब के पातड़ा मंडी से राजस्थान के गोगामेड़ी धाम में धोक लगाने के लिए जा रहे थे। शुक्रवार को नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों व घायलों के बयान दर्ज किए। सभी लोग पंजाब के पटियाला के आसपास के गांव से गोगामेड़ी दर्शनों के लिए जा रहे थे। ग्रामीण जसबीर सिंह ने बताया कि सभी श्रद्धालु पंजाब के पटियाला के आसपास के गांव से इक्क्ठा होकर राजस्थान गोगामेड़ी में दर्शनों के लिए जा रहे थे कि देर रात अचानक ट्राली पलट गई जिससे ये हादसा हो गया। घायल गुरप्रीत ने बताया कि वो ट्राली में सवार था कि देर रात अचानक ट्राली पलटने से हादसा हो गया। जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि गांव रायपुर के पास एक ट्राली पलट गई है। जिसमे पंजाब से आये श्रद्धालु सवार थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। शाम तक मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^