हरियाणा सरकार युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिये प्रयासरत: खट्टर
31-Dec-2023 11:25 PM 5612
मथुरा, 31 दिसंबर (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार युवकों को नशे की लत से बचाने का प्रयास कर रही है। वात्सल्य ग्राम वृन्दावन में साध्वी ऋतंभरा के षष्ठीपूर्ति महोत्सव में उन्होने कहा कि सरकार को इसके लिए काफी प्रयास करना पड़ रहा है अन्यथा भावी पीढ़ी बरबाद हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा दिया था । 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उस पर उन्होंने काम किया और उन्हें खुशी है कि आज लिगानुपात हरियाणा में 871 से बढ़कर 932 हो गया है। उनका कहना था कि उनका प्रयास होगा कि यह अनुपात बढ़कर 950 हो जाये। उन्होंने कहा कि आदि काल से समाज को चलाने के लिए कुछ सिद्धांतों की जरूरत होती है और इनका निरूपण संतो ने किया होगा। रजवाड़े प्रणाली में पहले तो यह कहा गया कि राजा को कोई सजा नही दी जा सकती लेकिन बाद में यह शर्त लगाई गई कि यदि वह धर्म के विपरीत आचरण करेगा तो सजा का भागीदार होगा। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में जनता नेता को चुनती है और यदि वह अच्छा काम नही करेगा तो पांच साल बाद उसे गद्दी से नीचे उतार देती है। इन सभी में संतों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा मथुरा और वृन्दावन कान्हा की लीला भूमि है तथा कृष्ण ने यहां पर लीलाएं की थीं। सामान्यत: लोग कहते हैं कि गीता के उपदेश शांति, आनन्द और योग का परिपालन करने के लिए है लेकिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को महाभारत में युद्ध करने का उपदेश दिया था। इसलिए शांति के लिए भी युद्ध कभी कभी आवश्यक होता है। खट्टर ने इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा की रामजन्मभूमि आंदोलन में भूमिका को स्मरण किया और कहा कि किस प्रकार उनके प्रेरणादायक व्याख्यानों से आंदोलन को बल मिला।उनका कहना था कि 22 जनवरी को राम मन्दिर के पूरी तरह से अस्तित्व में आने के बाद लोग उसी प्रकार के आनन्द की अनुभूति करेंगे जिस प्रकार के आनन्द की अनुभूति अयोध्यावासियों ने त्रेता में उस समय की थी जब भगवान राम रावण का बध कर 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या आए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^