हौतियों के हमले में मारे गये दो भारतीयों के नश्वर अवशेष कल अमृतसर पहुंचेंगे
20-Jan-2022 11:47 PM 3867
अबू धाबी, 20 जनवरी (AGENCY) अबू धाबी में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने कहा है कि सोमवार को हौतियों के ड्रोन हमले में मारे गये दो भारतीयों के नश्वर अवशेष शुक्रवार सुबह अमृतसर लाये जायेंगे। इसके लिये अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। उन्होंने यूएई सरकार और एडीएनओसी समूह (अबू धाबी नेशनल ऑयल कॉर्पोरेशन) द्वारा इस काम में दिये गये पूर्ण समर्थन की भी सराहना की। श्री सुधीर ने ट्वीट कर कहा, 'अबू धाबी में 17 जनवरी को हुई घटना में मारे गये दो भारतीयों के नश्वर अवशेषों को देश वापस लाने की सभी औपचारिकताएं वहां के भारतीय दूतावास ने पूरी कर ली है। अवशेष कल सुबह अमृतसर पहुंचेंगे। संयुक्त अरब अमीरात और एडनॉक समूह के समर्थन के लिये उनका धन्यवाद। यहां सहयोग के लिये पंजाब सरकार से बात की गयी है।' मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने कहा था कि उन्होंने हौती विद्रोहियों के ड्रोन हमले के कारण मुसाफ्फा में टैंकर विस्फोट में मारे गये दो भारतीयों की पहचान कर ली है और वे शवों को जल्द ही भारत पहुंचाने के लिये संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारतीय दूतावास ने यह भी कहा कि सोमवार को हुई इस घटना में घायल हुये छह लोगों में दो भारतीय भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^