17-Sep-2021 10:25 AM
9151
उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 20 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कई जिलों में तो लगातार दो दिन यानी 48 घंटे से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में अब तक बारिश से जुड़े हादसों में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बरसात के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन स्कूल-कॉलेजों बंद रखने का फैसला किया है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानी तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे।
इधर,प्रयागराज में घरों के गिरने से 5 लोगों की जान गई है। राजधानी लखनऊ का हाल भी बेहाल है। यहां एयरपोर्ट के रन-वे तक में पानी भर गया है। इससे कई उड़ान प्रभावित हुई हैं। उनका रूट डायवर्ट किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के चक्रवात तूफान के असर के कारण UP में भारी बारिश हो रही है। लखनऊ में सितंबर महीने में एक दिन में 10 साल में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड बना है।
लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, अयोध्या, जौनपुर, सुल्तानपुर, भदोही, गाजीपुर, चित्रकूट, बहराइच, बांदा, देवरिया, इटावा, फतेहपुर समेत कई जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बिजली भी चमक रही है। इन शहरों में कई इलाकों में सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर गया है।
rain..///..heavy-rain-in-40-districts-27-killed-in-accidents-317789