हीरामंडी में कैमियो करेंगी रेखा !
23-Feb-2023 12:13 PM 6684
मुंबई, 23 फरवरी (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी में कैमियो करती नजर आ सकती है।संजय लीला भंसाली इन दिनों वेबसीरीज हीरामंडी बना रहे हैं। हीरामंडी में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, रिचा चड्ढा और सोनाक्षी सिन्हा की अहम भूमिका है। बताया जा रहा है कि भंसाली वेबसीरीज हीरामंडी में रेखा का डांस नंबर रखवाना चाहते हैं, जिसके लिए वह लगातार रेखा से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं।भंसाली चाहते थे कि रेखा हीरामंडी में लीड निभाएं। लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट में बतौर लीड हीरोईन बनने से इनकार कर दिया। लेकिन अब भंसाली चाहते हैं कि रेखा सीरीज के लिए डांस नंबर जरूर करें।संजय लीला भंसाली ने कहा मैंने 30 साल में करीब 10 फिल्में बनाई हैं। पिछले कुछ सालों में मैंने तीन फिल्मों में काम किया है और अब मैं 8 एपिसोड्स बनाने जा रहा हूं। हीरामंडी जैसी डिमांडिंगि सीरीज पर काम करना मेरे लिए मुश्किल टास्क रहा है। ऐसे में हमें अलर्ट रहना पड़ता है क्योंकि, इसमें बहुत से ट्रैक हैं।‘शूट के दौरान हमें महसूस होता है कि हमने कई जरूरी शॉट्स नहीं लिए, जो कहानी को और भी बेहतर तरीके से पेश कर सकते थे। यही वजह है कि हमें पूरे टाइम स्क्रिप्ट पर ध्यान देना पड़ता है। फिल्म की तुलना में वेब सीरीज में ज्यादा टाइम लगता है। इसमें ज्यादा मेहनत लगती है। मैंने हीरामंडी में अपना बेस्ट दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^