हीरोज ने रोहिणी को रौंदा
26-Apr-2023 08:18 PM 2420
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (संवाददाता) मैन ऑफ द मैच उत्तम नागशेपम, राहुल मेतेई और इरेंगबाम मेतेई की तिकड़ियों की मदद से न्यू दिल्ली हीरोज ने बुधवार को रोहिणी फुटबाल क्लब को 16-0 से रौंदकर फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीजन लीग में नया रिकॉर्ड कायम किया। दिन के दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच सुशांत केन के दो शानदार गोलों की मदद से बी.बी. स्टार्स ने दिल्ली कैंट को 3-1 से हराया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^