28-Aug-2023 10:38 PM
1910
रांची,28अगस्त (संवाददाता) झारखंड में अपनी संकल्प यात्रा के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश प्रभारी एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने आज डुमरी उपचुनाव में एन डी ए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान का नेतृत्व संभाल लिया।
दोनों नेता निमियाघाट मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हेमंत सरकार और यूपीए ठगबंधन पर हमला बोला तथा एन डी ए प्रत्याशी यशोदा देवी को आगामी 5सितंबर को केला छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जिताने का आह्वान किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि देश में भ्रष्टाचारियों ने विश्व के सर्वमान्य नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024में रोकने केलिए गठबंधन बनाया है लेकिन सबको पता है कि मोदी के साथ जनता जनार्दन है। देश की जनता मोदी के विकास के संकल्पों के साथ खड़ी है। मोदी जी ने देश से परिवारवाद,भ्रष्टाचार,तुष्टिकरण को समाप्त करने का संकल्प लिया है।उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार,परिवारवाद ,तुष्टिकरण व्याप्त है इसलिए इसके संरक्षक भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल जाना ही पड़ेगा।उन्होंने कहा कि आज राज्य की संपत्ति लूटी जा रही,बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। माता पिता बच्चों को बाहर भेजते हैं तो उनके घर लौटने तक चिंतित रहते हैं। कहा कि एक तरफ उत्तरप्रदेश सरकार ने बुलडोजर बाबा के नेतृत्व में अपराधियों पर सख्त कारवाई की है। कोलकाता हाईकोर्ट ने टिप्पणी में पश्चिम बंगाल सरकार को कहा कि यहां अपराधियों पर बुलडोजर की कारवाई क्यों नहीं हो सकती,कमी है तो यूपी से मंगा लें। आज यूपी में बुलडोजर बाबा के कारण कोई भी अपराधी बहन बेटियों पर आंख उठाकर नही देख सकता।...////...