22-Sep-2023 08:41 PM
6615
रांची, 22 सितंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज खूंटी में संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार को फिर एकबार कटघरे में खड़ा किया।
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार काम करने केलिए बनी ही नही ।ये ठगबंधन सरकार केवल परिवार के साथ मिलकर राज्य को लूटने केलिए,भ्रष्टाचार केलिए बनी है जो लगातार दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष पांच लाख नियुक्ति नही तो बेरोजगार भत्ता देने की बात करके सत्ता में आई हेमंत सरकार का नियुक्ति वर्ष नही आया।जबकि इस सरकार के चार वर्ष पूरे होने वाले हैं।
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की उपलब्धियां राज्य में अपराध,लूट और भ्रष्टाचार है। हेमंत सरकार में जनता भयभीत और अपराधी,लुटेरे,दलाल , बिचौलिए बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में हत्या, लूट,अपहरण, बलात्कार की घटनाएं रोज हो रही। बहन बेटियों को पेट्रोल छिड़क कर,टुकड़ों टुकड़ों में काटकर मारा जा रहा। राज्य से बालू की तस्करी बिहार, बंगाल, दिल्ली, मुंबई को हो रहा।और राज्य की पुलिस नदी से घरेलू काम केलिए बालू उठाने वाले को पकड़कर जेल भेज रही है।उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने पुलिस को अपराधियों पर कारवाई केलिए नही बल्कि वसूली केलिए लगा दिया है।...////...