22-Feb-2022 10:53 PM
1701
झुंझुनू, 22 फरवरी (AGENCY) देश में हिजाब को लेकर हो रहे विवाद के बीच आज झुंझुनू शहर में हिजाब के समर्थन में मौन जुलूस निकाला गया। रैली में बड़ी तादाद में स्कूली छात्राओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
मुस्लिम धर्म के युवाओं की पहल पर मुस्लिम महिलाओं ने कर्बला मैदान से शहीद स्मारक तक का मौन जुलूस निकाला। यह मौन जुलूस कर्बला मैदान से शुरू हुआ और रोडवेज बस डिपो, नगर परिषद, जिला परिषद, रामदेव करणीराम पार्क, झुझारसिंह पार्क होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा। जहां पर मुस्लिम महिलाओं और युवाओं ने शहीदों को नमन किया और इसके बाद जनसभा आयोजित की।
इस मौके पर मुस्लिम महिला वक्ताओं ने कहा कि हमारा पर्दा ही हमारा गहना है। हिजाब हमारा सबसे बड़ा ईमान है और धर्म है। हिजाब पर राजनीति करना किसी भी मायने में देशहित में नहीं है। इसलिए इस पर किसी प्रकार की राजनीति ना की जाए। साथ ही, मुस्लिम महिला वक्ताओं ने यह भी कहा कि उन्हें उनका पर्दा और मर्यादा में रहने दिया जाए। इस तरह का माहौल सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल इस हिंदुस्तान के लिए सही नहीं है। महिलाओं ने कहा कि हिजाब हमारा हक है। इस पर राजनीति बंद होनी चाहिए। छात्राओं को राजनीतिक विवाद में न घसीटा जाए। बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए।...////...