हिमाचल के चंबा में भूकंप के हल्के झटके
15-Aug-2022 05:05 PM 8960
शिमला, 15 अगस्त (AGENCY) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार को कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोग घबराकर घरों के बाहर निकल आए। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुदेश ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने आज यहां बताया कि शिमला के मुताबिक जिले में और उसके आसपास सुबह सात बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र 32.46 उत्तर के अक्षांश और 76.06 पूर्व के देशांतर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील वर्ग में आता है। यहां बड़े भूकंप अक्सर आते रहे हैं। इसी साल अब तक अकेले चंबा में चार भूकंप आ चुके हैं। हालांकि ये सारे भूकंप कम तीव्रता वाले थे, इसलिए इससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^