23-Nov-2023 08:10 PM
8171
शिमला, 23 नवंबर (संवाददाता) लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है ताकि दुर्गम क्षेत्र के लोगों को विकासात्मक परियोजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
श्री सिंह ने आज शिमला ग्रामीण में तहसील सुन्नी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण कार्य लगभग दो करोड़ दो लाख रुपए की राशि से पूर्ण किया गया है। मंजिला भवन में क्लास रूम, प्रधानाचार्य कक्ष, स्पोर्ट्स रूम, कंप्यूटर लैब, स्टाफ रूम, परीक्षा हॉल, शौचालय सहित अनेकों सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध होगी।...////...