06-Aug-2023 06:52 PM
7553
शिमला, 06 अगस्त (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल के अंतर्गत लिंगटी संपर्क मार्ग के पास गहरी खाई में कार गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी लोग ऑल्टो कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह लिंगटी संपर्क मार्ग के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके अलावा इस हादसे में 2 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान चालक टाशी छेरिंग पुत्र लोबजंग निवासी लालुंग तहसील स्पीति, धर्म सिंह पुत्र नाथी सिंह चावाला डाकघर पुरोला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड और लक्षण गरथी पुत्र कुल बहादुर गांव कालामाटी जिला सलयान नेपाल के रूप में हुई है।
इसके अलावा घायलों में देविंद्र रावत निवासी नेपाल और रघुवीर पुत्र ध्यान सिंह गांव मखाना, डाकघर परिला जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड शामिल है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। डीएसपी काजा रोहित मृगपुरी ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला की जांच कर रही हैं।...////...