हिमाचल में 103 लाख से तीन मंदिरों के जीर्णोद्धार की स्वीकृतिः अनुराग
13-Mar-2024 08:19 PM 3217
नयी दिल्ली/शिमला, 13 मार्च (संवाददाता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के हरिपुर में तीन मंदिरों के मरम्मत और संरक्षण कार्यों को 103 लाख की राशि के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मंजूरी मिल गई है। श्री ठाकुर ने इस मंजूरी के लिए आभार जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकास भी, विरासत भी’ का ना सिर्फ़ संकल्प लिया है, बल्कि इसे धरातल पर उतारने के लिए भी कृतसंकल्पित हैं। यह हर्ष का विषय है कि मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांगड़ा ज़िले के हरिपुर में तीन मंदिरों के मरम्मत और संरक्षण कार्यों को 103 लाख की राशि के साथ एएसआई की स्वीकृति मिली है। दो दिन पूर्व ही देहरा विधानसभा प्रवास के दौरान मैंने आम जनसभा में इसे लेकर बात भी की थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^