12-Apr-2022 10:21 PM
7849
बिलासपुर, 12 अप्रैल (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि गोवा आम आदमी पार्टी (आप) के बैनर से पटा हुआ था और ऐसा दिखाया गया था कि भाजपा चुनावी मैदान में है ही नहीं लेकिन अंतत: भाजपा की ही जीत हुई।
बिलासपुर जिले के कंदरौर में उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी आप के लिए चुनाव आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में बोलते सब हैं, लेकिन यहां चुनाव आसान नहीं है।
श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस परिवार की पार्टी, प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है, इनका विकास से कोई लेना देना है। यह देश के विकास के साथ भी समझौता कर सकते हैं। इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर, कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाए। इनका विचार से कोई लेना देना नहीं है।...////...