20-Aug-2023 08:28 PM
7979
शिमला, 20 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शिमला के समरहिल और कृष्णानगर वार्ड का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान श्री नड्डा ने आपदा प्रभावितों से भी बात की।
श्री नड्डा ने दोपहर 1220 बजे समरहिल के शिव बावड़ी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद आपदा प्रभावितों लोगों से बात की तथा बचाव अभियान की जानकारी ली। लोगों ने हादसे की जांच की मांग उठाई।
स्थानीय निवासी संजीव भूषण और रूपन ने इस त्रासदी की जांच की मांग उठाई कि इलाके में बादल फटा या फिर केंद्रीय संस्थान के रेन हार्वेस्टिंग टैंक से यह नुकसान हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए। लोगों ने मंदिर के पुनर्निर्माण, प्रभावित परिवारों को मदद देने और पहाड़ों को भूस्खलन से बचाने के लिए मदद की मांग की। इसके बाद श्री नड्डा कृष्णानगर के लालपानी पहुंचे और यहां वार्ड से भाजपा पार्षद बिट्टू पाना से आपदा को लेकर जानकारी ली। मौके पर मौजूद पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्षद की तत्परता के चलते ज्यादातर मकान खाली हो चुके थे।
पार्षद ने श्री नड्डा को भूस्खलन के कारण असुरक्षित मकान भी दिखाए। कहा कि इन मकानों में रह रहे लोग भी बेघर हो गए हैं। इन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। पार्षद और लोगों ने मुआवजा देने की भी मांग रखी। कहा कि प्रशासन ने सिर्फ ढाई से तीन हजार रुपये का मुआवजा दिया है। श्री नड्डा ने मौके पर मौजूद महिलाओं से भी बात की।
एक महिला सुशीला देवी ने कहा कि उनके पास अब घर है न जमीन। सरकार खाने का प्रबंध तो कर रही है लेकिन वह अब कहां रहेंगे, इसका कोई पता नहीं। लोगों ने केंद्र सरकार से मदद की मांग की।
श्री नड्डा ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार हरसंभव मदद देगी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे।...////...