28-Aug-2024 08:47 PM
7563
शिमला, 28 अगस्त (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। राजधानी शिमला में जारी बारिश से शहर के कई वार्डों में भारी नुकसान हुआ है। शहर के समरहिल और छोटा शिमला में तीन पेड़ गिर गए हैं तो कई जगह भूस्खलन हुआ है। पिछले 48 घंटों के दौरान शहर में 11 पेड़ गिर चुके हैं। समरहिल में तीन, अनाडेल एक, कुसुम्पटी एक, बीसीएस एक, और छोटा शिमला के मंजिठा हाउस के पास एक पेड़ गिरा। इसके अलावा, टॉलैड़, कनलोग चौड़ा मैदान और लक्कड़ बाजार में भी एक-एक पेड़ गिरा। छोटा शिमला में सूचना एंव जनसंपर्क निदेशालय के भवन पर देर रात देवदार का बड़ा पेड़ गिर गया। इससे भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। भवन की छत टूट गई है और दीवारों पर भी हल्की दरारें पड़ गई हैं।
शहर के खलीनी वार्ड के मिस्ट चौंबर क्षेत्र में एक भवन की नींव पर लगा डंगा दरक गया है। पार्षद चमन प्रकाश के अनुसार देर रात बारिश के कारण वन विभाग की आवासीय कॉलोनी का यह डंगा टूट गया। इसके पत्थर लोअर खलीनी सड़क पर गिर गए। डंगा दरकने से एक भवन की नींव खाली हो गई है। इसे खतरा पैदा हो गया है। पार्षद ने बुधवार सुबह खुद सड़क से पत्थर हटाकर इसे बहाल किया। समरहिल में भी दो पेड़ गिरने से सुबह आवाजाही ठप रही। टीचर्स कॉलोनी के साथ शिवालिक हाउस के पास एक पेड़ ढह गया। इसी तरह समरहिल पुलिस चौकी के सामने भी एक पेड़ गिर गया। पार्षद वीरेंद्र ठाकुर के अनुसार दोनों जगह पेड़ों को कटवा दिया गया है। सड़कें बहाल कर दी गई हैं।...////...