28-Dec-2021 11:02 PM
7856
शिमला, 28 दिसम्बर (AGENCY) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कांगडा जिला उपायुक्त निपुण जिंदल सहित प्रदेश में 73 लोग कोरोना पाॅजिटिव आए हैं और 46 लोग स्वस्थ हुये। इस दौरान कोरोना से किसी की मौत की सूचना नहीं है।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार डाॅ. जिंदल, उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके परिवार में माता पिता को भी होम क्वारटीन में रखा गया है और डाक्टरों की एक टीम उन पर नजर भी बनाए हुए है।
डा. जिंदल फिलहाल सिरमौर जिले में पांवटा साहिब में अपने घर छुट्टी पर आए हुए हैं। गत कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। जिसके बाद गत 26 दिसम्बर को नाहन मेडिकल कालेज में उनके कोरोना जांच के लिये सैंम्पल भेजे गए थे जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
इसके इलावा बिलासपुर जिले के भाखड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 13 बच्चों समेत कुल 16 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले जिले के बगड़ स्कूल के 23 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिला उपायुक्त पंकज रॉय ने इसकी पुष्टि है। कोरोना के कारण राज्य में अब तक 3856 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें कांगड़ा जिले में 1178, शिमला 655, बिलासपुर 90, चंबा 160, हमीरपुर 307, किन्नौर 39, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 463, सिरमौर 211, सोलन 315 और उना में 262 लोगों ने दम तोड़ा है।
बिलासपुर जिले से 16, हमीरपुर नौ, कांगड़ा 24, कुल्लू एक, मंडी तीन, शिमला सात, किन्नौर नौ, सोलन एक और ऊना जिले के कोरोना के तीन नये मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 228653 हो गया है। इसमें से 370 मामले अभी सक्रिय हैं जबकि 224409 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।...////...