26-Aug-2022 10:46 PM
2865
शिमला 26 अगस्त (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी अभी कुछ समय पहले नेरवा से चार किलोमीटर दूर ने्वटी शील घाट के साथ एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । हादसे में घायल इस गाड़ी में मालिक रूप सिंह पुत्र रति राम गांव भुनी डाकघर सरी तहसील चौपाल हाल रेंज ऑफिसर देहा बताया गया है।
मरने वालों की पहचान पाना देवी , पत्नी रूप सिंह गांव भूनी , ग्राम पंचायत सरी, तैहसिल चौपाल। सुनीता देवी पत्नी निहाल सिंह गांव रिवाड, ग्राम पंचायत सरी ,तैहसिल चौपाल ।
पदम सिंह पुत्र रती राम व सीमा देवी पत्नी पदम सिंह गांव भूनी, ग्राम पंचायत सरी, तैहसिल चौपाल के रूप में हुई है यह सभी लोग एक ही परिवार से संबंध रखते हैं जो अपनी रिश्तेदारी में देईया जा रहे थे।
हादसे की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शिमला डॉ मोनिका ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।...////...