हिमाचल में खाई में गिरी कार, महिला सहित तीन की मौत
22-Jul-2023 05:23 PM 4813
शिमला, 22 जुलाई (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली 205 पर एक कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें तीन लोगों को मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मनाली की और जा रही एक कार (डीएल 3सीसीटी-5269) स्वारघाट के समीप धारकांशी के समीप 500 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को बरामद कर लिया है। घटना तड़के करीब 4ः30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान सचिन और उसका दोस्त पिंटू व खुशी के तौर पर हुई है। सभी नयी दिल्ली के पास नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर ही तीनों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्वारघाट थाना के प्रभारी राजेश वर्मा और उनकी टीम के एएसआई मनसू राम, हवलदार रिंपी, और एनडीआरएफ स्वारघाट की टीम को गहरी खाई से शव निकालने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुबह स्वारघाट थाना में सूचना मिली कि एक कार धारकांशी के पास गहरी खाई में गिर गई। घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^