11-Sep-2023 06:21 PM
7912
शिमला, 11 सितंबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिले में रोहड़ू के चिड़गांव में एक टिप्पर खाई में गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हैं।
बताया गया है कि हादसा रविवार शाम खशधार में हुआ। मृतक व घायल लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के पास काम करने वाले मजूदर हैं। ये सभी नेपाली मूल के हैं। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त जय बहादुर (48), दिल बहादुर (36) और चालक दिनेश बहादुर (19) के रूप में हुई है। इनमें जय बहादुर और दिल बहादुर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई, जबकि चालक दिनेश बहादुर ने अस्पताल में दम तोड़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी काम निपटाकर टिप्पर में सवार होकर अपने निवास स्थानों को जा रहे थे कि खशधार में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टिप्पर खाई में लुढ़क गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सुचित किया। तीन लोग मौके पर मृत पाए गए। पुलिस ने पांच घायलों को खाई से निकाला। इन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू लाया गया है। प्रथम दृष्टतया हादसे की वजह 19 साल के चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे का शिकार हुए ये मजदूर चिड़गांव में सड़क निर्माण में लेबर का कार्य कर कर रहे थे। वहीं मोहम्मद, तमन्ना, काली बुढा, पदम थापा और त्रिलोक का उपचार चल रहा है। तमन्ना की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया जा सकता है।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे को लेकर चिड़गांव थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।...////...