हिमाचल प्रदेश: करवा चौथ पर विवाहित जोड़ों के लिए फेस्टिवल स्पेशल पैकेज की घोषणा
28-Oct-2023 01:09 PM 1618
शिमला, 28 अक्टूबर (संवाददाता) हिमाचल प्रदेश सरकार की 'हिमाचल पर्यटन' राज्य आतिथ्य इकाई ने विवाहित जोड़ों के लिए एक विशेष त्योहार अवकाश पैकेज की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने शनिवार को घोषणा की कि जैसे ही सप्ताह समाप्त होगा, वह करवा चौथ त्योहार के लिए एक विशेष पैकेज लॉन्च करने जा रहा है। राज्य आतिथ्य इकाई, पर्यटक रिसॉर्ट्स शिमला, डलहौजी, मनाली, चैल, कसौली और धर्मशाला में अपनी कई शानदार संपत्तियों के साथ नवविवाहित जोड़ों के लिए एक आकर्षक बोनस की घोषणा करके पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। एचपीटीडीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक नवंबर, 2023 को करवा चौथ त्योहार के अवसर पर एक विशेष पैकेज लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में ठहरने वाले मेहमानों को 31 अक्टूबर से एक नवंबर, 2023 तक जोड़ों के लिए कमरे के किराये पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी। एचपीटीडीसी द्वारा मुफ्त में फेनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मठी परोसकर की जाएगी। इसके अलावा अरग, पूजा थाली और करवा (चावल, उड़द दाल, ध्रुव, फूल, कुंगु आदि के साथ) भी एचपीटीडीसी द्वारा बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाएगा। करवा चौथ पर मेहमानों को विशेष 'व्रत थाली' परोसी जाएगी। इसके अलावा, करवा चौथ पूजा के लिए आवश्यक अन्य सामान, जैसे ड्राई फ्रूट, पूना और सुहागी (बिंदी, चूड़ी, काजल, रिबन मेहंदी, आदि) की व्यवस्था एचपीटीडीसी द्वारा भुगतान के आधार पर की जाएगी। एच.पी. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि करवा चौथ देश में सबसे अधिक मनाया जाने वाला त्यौहार है। उन्होंने कहा कि करवा चौथ पति-पत्नी के बीच साझा किए जाने वाले पवित्र बंधन का प्रतीक है और विवाहित जोड़े एचपीटीडीसी की संपत्तियों पर इस त्योहार को मनाकर और अत्यधिक छूट वाले पैकेजों का लाभ उठाकर इस दिन को यादगार बना सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^