14-Mar-2024 06:14 PM
6591
मुरादाबाद, 14 मार्च (संवाददाता) सिने तारिका और भाजपा की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने नागरिकता कानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुये कहा कि आस्था के नाम पर प्रताड़ना से बचने के लिए पड़ोसी मुल्कों से आकर भारत में रह रहे हिंदू,सिख ईसाई, बौद्ध,जैन ,पारसी, अनुसूचित जाति शरणार्थियों को सीएए के जरिए नागरिकता देना भारत का नैतिक, संवैधानिक और सांस्कृतिक अधिकार है।
रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा ने गुरुवार को यहां अदालत में पेश होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी नेताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी के मामले में वह अकेले ख़ुद के लिए नहीं बल्कि देश की महिलाओं- बेटियों के सम्मान की लड़ाई लड़ रही हैं, ताकि सपा सांसद एस टी हसन जैसी ज़हनियत के लोग फिर ऐसी हिमाकत न कर सकें।...////...