हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वालों को नीतीश और तेजस्वी का आशीर्वाद प्राप्त : राय
27-Oct-2023 03:27 PM 1630
पटना 27 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक फतेह बहादुर सिंह के मां दुर्गा के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है। श्री राय ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बताना चाहिए कि राजद विधायक की ओर से मां दुर्गा के लिए अपशब्दों का प्रयोग करना उन्हें कितना अच्छा लगा और कितना बुरा। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं को मुख्यमंत्री श्री कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सनातन संस्कृति और देवी-देवताओं का अपमान करना राजद-कांग्रेस सहित घमंडिया गठबंधन की आदत बन चुकी है। पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक इन लोगों ने सनातन को कुष्ठ रोग से लेकर जानलेवा वायरस और पैरासाइट तक बताया है। ऐसे ही लोगों को मुख्यमंत्री श्री कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री यादव का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है। श्री राय ने कहा कि कभी हिंदू देवी-देवताओं पर, कभी सनातन धर्म पर और कभी रामचरितमानस पर टिप्पणी करना इनकी बीमार मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां तुष्टिकरण के लिए की जा रही हैं। यह समाज और देश के लिए हानिकारक है। ऐसे सभी राक्षसी मानसिकता वाले तत्वों के जुबानी जहर को भारत की अजर-अमर सनातन संस्कृति ने हर बार नेस्तनाबूत किया है और भविष्य में भी करेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^