मुंबई, 12 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही और जानेमाने निर्देशक और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने 'हिप-हॉप इंडिया' के प्रोमो में डांस कर धूम मचा दी।अमेजन मिनीटीवी पर शुरू हो रहे ‘हिप हॉप इंडिया’ में नोरा फतेही और रेमो डिसूजा को जज के रूप में साइन किया गया है। यह शो 21 जुलाई से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो के प्रोमो में नोरा फतेही और रेमो डिसूजा ने अपने डांस से धूम मचा दी।नोरा फतेही ने कहा कि डांसिंग मेरे लिए जुनून है। 'हिप-हॉप इंडिया' भारत में अपनी तरह का पहला रियलिटी शो है जो हिप हॉप करने वालों को एक मंच प्रदान करेगा।रेमो डिसूजा ने कहा, हम हिप हॉप इंडिया में प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को ऐसा मंच देने के लिए उत्साहित हैं जो उन्हें आगे ले जाएगा। हिप हॉप इंडिया के साथ नोरा और मैं भारत के सर्वश्रेष्ठ हिप हॉप डांसर को खोजने के लिए अपना प्रयास करेंगे।...////...