हिरासत में मौत : 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
08-May-2022 08:09 PM 2615
चेन्नई 08 मई (AGENCY) तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीआईडी) इकाई शाखा ने हिरासत में मौत के मामले में छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के निर्देश पर 25 वर्षीय युवक की हिरासत में हुई कथित हत्या के मामले में इन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में 26 अप्रैल को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत मामला दर्ज किया गया और एक पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) के नेतृत्व वाली टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान कानून की धारा को सीआरपीसी की धारा 176 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति की धारा 3(2)(5) (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 में तब्दील कर दिया गया। जांच में एसएसआई कुमार, हेड कांस्टेबल मुनाब, जी5 सचिवालय कॉलोनी पुलिस थाना के पुलिस कांस्टेबल पौनराज, कांस्टेबल जगजीवन राम और कांस्टेबल चंद्रकुमार तथा होमगार्ड दीपक की संलिप्ता का पता चला। इन सभी छह पुलिसकर्मियों को शनिवार शाम गिरफ्तार कर सैदापेट 11 मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट पेश किया गया, जहां से इन सबों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने हालांकि शुरू में कहा था कि उसकी (य़ुवक) मौत मिर्गी से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 13 चोट के निशान मिले थे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस मामले में विधानसभा में जवाब देते हुए इस संबंध में सीबी-सीआईडी को पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^