26-Dec-2021 06:30 PM
3837
हिसार, 26 दिसम्बर (AGENCY) हिसार जिला सर्विलांस अधिकारी एवं आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. सुभाष खतरेजा ने कहा है कि रविवार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल जिले में एक्टिव केस 3 तथा रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत पर बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 8 लाख 17 हजार 711 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 54 हजार 5 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 861 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 858 मामले दर्ज किए गए हैं।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक कुल 16 लाख 88 हजार 197 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। 10 लाख 68 हजार 42 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 6 लाख 20 हजार 115 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 14 हजार 538 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 14 हजार 396 ने दूसरी डोज ली है। इसी प्रकार से 8 हजार 777 फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 8 हजार 648 ने दूसरी डोज ली है। 60 वर्ष से ऊपर के 1 लाख 52 हजार 197 नागरिकों ने पहली डोज तथा 1 लाख 1 हजार 382 लोगों ने दूसरी डोज भी ली है। इसी तरह से 45 से 60 आयु वर्ग के 2 लाख 34 हजार 10 लोगों ने प्रथम डोज तथा 1 लाख 52 हजार 858 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है। 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 58 हजार 520 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 3 लाख 42 हजार 871 ने दूसरी डोज ली है।...////...