राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (10अगस्त 2021)
10-Aug-2021 01:10 AM 7926
राशिफल- मेष-स्थिति दिनों दिन सुधर रही है। बच्‍चों और आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है। कुल मिलाकर अच्‍छा समय आपका कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें। वृषभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। घर में भौतिक सुख संपदा में वृद्ध‍ि दिख रही है लेकिन कलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार भी आपका सही दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यापारिक और प्रेम के दृष्टिकोण से उत्‍तम समय है। मां काली की अराधना करें। कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और व्‍यापार में सफलता मिलेगी। उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। बजरंग बली की अराधना करें। सिंह-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। बस कई तरह की जो मनोदशाएं आपके अंदर चल रही हैं उसे सम्‍भालें। बाकी अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छी स्थिति है। सूर्यदेव को जल देते रहें। कन्‍या-खर्च को लेकर मन परेशान रहेगा। मन थोड़ा व्‍यथित रहेगा। उद्ध‍िग्‍न रह सकते हैं। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, अज्ञात भय हो सकता है। बाकी सब कुछ ठीक-ठाक है। प्रेम, व्‍यापार स‍ब सही दिशा में दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। तुला-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आयाम, रुका हुआ धन वापस मिलेगा। नए उद्योग-धंधे में शुरुआत हो सकती है। मां काली की अराधना करें। वृश्चिक-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा, प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। धनु-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की ओर जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। बजरंग बाण का पाठ करें। मकर-प्रतिकूल समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा गतिरोध दिख रहा है। मां काली की अराधना करें। कुंभ-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी बनेगी। पति-पत्‍नी के बीच सामंजस्‍य और प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें। मीन-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। उच्‍चाधिकारी का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें। rasiphal..///..horoscope-how-will-be-your-day-today-august-10-2021-310634
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^