24-Sep-2023 06:01 PM
3274
चंडीगढ़, 24 सितंबर (संवाददाता) पंजाब में किफ़ायती दरों पर ग्रीन ऊर्जा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से होशियारपुर जिले में 140 करोड़ रुपए की लागत के साथ कम्परैस्सड बायो-गैस ( सी. बी. जी.) प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा।
पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने रविवार को बताया कि पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा होशियारपुर जिले के गाँव बरोटी में प्रति दिन 20 टन से अधिक सी. बी. जी. क्षमता वाला प्रोजैक्ट अलाट किया है। इस प्रोजेक्ट के दिसंबर 2023 तक चालू होने की संभावना है।
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इस सी. बी. जी. प्लांट के लिए तकरीबन 40 एकड़ ज़मीन रखी गई है और यह प्लांट सालाना लगभग 49,350 मीट्रिक टन खेती अवशेष, उद्योगिक/ म्युंसपल वेस्ट और प्रैस मड्ड की खपत करने के इलावा प्रति दिन 91 टन जैविक खाद भी पैदा करेगा। इस प्रोजैक्ट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर लगभग 200 लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।
श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का उद्देश्य किसानों के लिए राजस्व का अतिरिक्त स्रोत पैदा करने के साथ-साथ सस्ती ग्रीन ऊर्जा की उपलब्धता, खेती अवशेष, पशूओं के उपले और म्युंसपल ठोस अवशेष के बेहतर प्रयोग को यकीनी बनाना है। यह पहलकदमी जहाँ रोज़गार के मौके पैदा करेगी वहीं इससे राज्य के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।...////...