प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का हॉस्पिटल वालों ने बनाया मजाक
10-Oct-2021 02:30 PM 3543
अलीगढ । थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत वरुण हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड का मजाक उड़ाया गया। तथा हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा कि हमारे यहां वैध नहीं है। पीड़ित राम अवतार निवासी नगला तकदीर थाना ढोलना जनपद कासगंज के दो भाई कृष्ण और विनय टैंपू में सामान लादकर ले जाते समय विद्युत विभाग लाइन की चपेट में आ गए। जिससे एक भाई कृष्ण की मौके पर ही मृत्यु हो गई दूसरे भाई विनय को लेकर अलीगढ़ क्वारसी चौराहा वरुण हॉस्पिटल लेकर आए पीड़ित ने हॉस्पिटल स्टाफ को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड दिखाया तो हॉस्पिटल स्टाफ ने कहा हमारे यहां प्लास्टिक सर्जरी नहीं है। नाही आयुष्मान कार्ड वैध है, जब के वरुण हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड का पोस्टर लगा हुआ है। जिस पर लिखा है कि पांच लाख तक का इलाज आयुष्मान कार्ड धारक दिया जाएगा । पीड़ित परिवार जनपद कासगंज से अलीगढ़ जगह जगह आयुष्मान कार्ड को कई हॉस्पिटलों में दिखा रहा है। हॉस्पिटल प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। पीड़ित के भाई ने बताया आयुष्मान कार्ड से कोई लाभ नहीं हो रहा आयुष्मान कार्ड एक मजाक बनकर रह गया है। थक हार कर पीड़ित ने अपने भाई को इलाज के लिए निजी गीतांजलि हॉस्पिटल भर्ती कराया है। Ayushman card..///..hospital-people-made-fun-of-prime-ministers-ayushman-card-322422
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^