होटल द फर्न पर लगा 10 हजार रुपये जुर्माना
01-Nov-2021 04:15 PM 8950
जयपुर। राजस्थान के जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर शील धाबाई ने शहर के 4-5 होटल और रेस्टोरेंट्स संचालकों के औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान होटलों में फायर फाइटिंग सिस्टम, सफाई व्यवस्था की जांच की। इस दौरान मेयर टोंक रोड स्थित होटल द फर्न भी पहुंची। द फर्न वही होटल है, जिसमें बीजेपी के 50 से ज्यादा पार्षदों ने कुछ दिन पहले ही मेयर के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए अहम बैठक की थी। शील धाबाई ने इसी होटल के किचन में गंदगी और कंपोस्टिंग मशीन खराब होने 10 हजार रुपए का चालान कटवाया। इस चालान की चर्चा शहर में खूब हो रही है। हालांकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि दिवाली और आने वाले त्योहारों को देखते हुए मेयर व उनकी टीम ने होटल, रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। मेयर ने अपने दौरे की शुरूआत टोंक रोड गोपालपुरा बाइपास स्थित रेस्टोरेंट कान्हा से की। यहां होटल का किचन और फायर फाइटिंग सिस्टम देखने के बाद टोंक रोड पर दुर्गापुरा स्थित होटल रॉयल ओर्चिड होते हुए द फर्न पहुंची। दावा किया जा रहा है कि जब मेयर द फर्न के किचन में पहुंची तो वहां कंपोस्टिंग मशीन खराब दिखी। इसके अलावा किचन में रखा पुराना सलाद, जले-कटे आलू, प्याज भी मिले। वहां गंदगी भी दिखी। इन खामियों का हवाला देते हुए मेयर ने होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और मौके पर 10 हजार रुपए का चालान कटवाया। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोलने और नये मेयर के लिए दावेदर पर चर्चा की थी। बाद में जब चर्चा आम हुई तो मामला पार्टी हाईकमान तक पहुंचा था, तब पार्षदों ने इस बैठक को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिवस की तैयारियों से जोड़ दिया था। Hotel..///..hotel-the-fern-fined-rs-10-thousand-326018
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^