इजरायल को खुद की रक्षा का अधिकार है- जी 7
17-Jun-2025 11:16 PM 8762
अल्बर्टा (कनाडा), 17 जून (संवाददाता) कनाडा के अल्बर्टा में 51वें शिखर सम्मेलन के लिए बैठक कर रहे जी-7 नेताओं ने मंगलवार को ईरान को ‘क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का मुख्य स्रोत’ बताते हुए इजरायल के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के लोगों को तेहरान खाली करने की चेतावनी देने के बाद बैठक से स्वदेश वापस चले गए हैं। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जी-7 नेताओं ने पश्चित एशिया में शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्धता दोहराई और ईरानी संकट के समाधान का आह्वान किया ताकि क्षेत्र में शत्रुता में कमी आ सके और गाजा में युद्ध विराम हो सकें। ‘इजरायल और ईरान के बीच हालिया घटनाक्रम' शीर्षक से जारी बयान में जी-7 नेताओं ने जोर देकर कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है और ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकता। नेताओं ने अपने एक संक्षिप्त बयान में कहा ‘ हम जी-7 के नेता पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। इस संदर्भ में हम पुष्टि करते हैं कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हम इजरायल की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दोहराते हैं। हम नागरिकों की सुरक्षा के महत्व की भी पुष्टि करते हैं। ईरान क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का मुख्य स्रोत है। हम लगातार स्पष्ट रहे हैं कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकते।’ उन्होंने कहा कि वे अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजारों पर पड़ने वाले प्रभावों के प्रति सतर्क रहेंगे और बाजार की स्थिरता की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ समन्वय करने के लिए तैयार रहेंगे। गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब गहराते इजरायल ईरान संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार शाम को अचानक कनाडा की अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़ स्वदेश लौट गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानी लोगों को ‘तेहरान तुरंत छोड़ देने’ की चेतावनी दी थी। इस बीच रवाना होने से पहले श्री ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से कहा ‘ईरान को उस (परमाणु) समझौते पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता। मैंने यह बात बार-बार कही है।’ रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से कहा था कि उनके जी 7 शिखर सम्मेलन से जल्दी लौटने के कारण वे सब ‘नियंत्रण कक्ष’ में तैयार रहें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^