12-Nov-2023 09:27 AM
5713
बेरूत, 12 नवंबर (संवाददाता) इजरायल ने शनिवार को सीमा से 20 किलोमीटर अंदर लेबनानी इलाकों में हमले किए। हमले में हिज़्बुल्लाह-सहयोगी अमल आंदोलन के एक सदस्य की मौत हो गयी।
लेबनानी आंतरिक सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि हमले में आंदोलन के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए और 18 घर नष्ट हो गए और दक्षिणी गांवों में कई जगह आग लग गईं। इस हत्या से लेबनानी पक्ष में हताहतों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है, जिसमें हिजबुल्लाह के 75 सदस्य, अमल मूवमेंट, हमास और लेबनान में इस्लामिक जिहाद के 10 सदस्य और एक फोटो पत्रकार सहित 11 नागरिक शामिल हैं।
लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायली सेना ने दिन के दौरान सीमा रेखा से 20 किलोमीटर अंदर क्षेत्रों में अभियान का विस्तार किया, जिसमें पश्चिम बेका में लितानी नदी और दक्षिणी के पूर्व में स्थित जेनिन शहर के महमौदिया, सजाद और अल-रेहान गांवों को निशाना बनाया गया। इस बीच, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने कई सीमावर्ती क्षेत्रों में कई इजरायली स्थलों पर हमला किया।
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने शनिवार को, सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन के एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन के दौरान, अपनी संप्रभुता और लोगों पर किसी भी हमले को अस्वीकार करने की लेबनान की इच्छा पर जोर दिया।
लेबनानी मंत्रिपरिषद द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, श्री मिकाती ने कहा कि लेबनानियों ने अपनी संप्रभुता, राष्ट्रीय गरिमा, क्षेत्रीय अखंडता और नागरिकों पर हमलों को कभी स्वीकार नहीं किया है और न ही स्वीकार करेंगे।...////...