इजरायली सैनिकों की मौत का आंकड़ा 279 तक पहुंचा
15-Oct-2023 05:13 PM 4550
तेल अवीव 15 अक्टूबर (संवाददाता) फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष की शुरुआत के बाद से मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या 279 तक पहुंच गई है। इस संघर्ष के दौरान अब तक 3500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजरायली मीडिया ने रविवार को इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के हवाले से यह जानकारी दी। हारेत्ज अखबार ने कहा कि गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों की संख्या 126 तक पहुंच गई है। गत सात अक्टूबर को, फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ एक आश्चर्यजनक बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया, जिससे इजरायल को अगले दिन युद्ध की स्थिति घोषित करने और जवाबी हमले शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोमवार को इजरायल ने 20 लाख से अधिक लोगों के घर गाजा पट्टी की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति में कटौती की। इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ने तनाव बढ़ने के परिणामस्वरूप 1,000 से अधिक लोगों की मौत तथा हजारों लोगों के घायल होने की सूचना दी है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^