इजरायलियों, फिलिस्तीनियों को ऑस्ट्रेलियाई वीजा
23-Nov-2023 01:56 PM 6006
कैनबरा, 23 नवंबर (संवाददाता) इजरायल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद से दो हजार से अधिक फिलिस्तीनियों और इजरायलियों को अस्थायी ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिया गया है। आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। गृह विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गत सात अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया से संबंध रखने वाले 2,500 से अधिक फिलिस्तीनियों और इजरायलियों को वीजा दिए गए। इनमें से 860 फिलिस्तीनियों के लिए और 1,793 इजरायलियों के लिए थे। श्री वांग ने कहा कि जाहिर तौर पर इस क्षेत्र में पात्र लोगों के लिए ऑस्ट्रेलियाई वीजा की बहुत मांग है। सरकारी मीडिया ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) के अनुसार इन लोगों को ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल और अधिकारियों द्वारा उसी सुरक्षा जांच के अधीन किया गया है जैसा कि किसी भी वीजा आवेदक को इसकी आवश्यकता होगी। समूह को उपवर्ग 600 आगंतुक वीजा जारी किए गए हैं, जो उन्हें तीन से 12 महीने के बीच ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति देते हैं। श्री वोंग ने इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की खबरों को एक ‘महत्वपूर्ण और आवश्यक’ कदम बताया लेकिन कहा कि अंतिम लक्ष्य क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति ही है। इससे पहले उन्होंने बुधवार को पुष्टि की कि अन्य 67 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, स्थायी निवासी और उनके परिवार के सदस्य मंगलवार रात गाजा छोड़कर राफा सीमा पार से मिस्र में प्रवेश कर गए। सात अक्टूबर के बाद से सरकार द्वारा गाजा छोड़ने में मदद करने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों, स्थायी निवासियों और परिवार के सदस्यों की कुल संख्या 127 हो गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^