इकोनॉमिस्ट का लेख ‘एआई जनरेटेड’:इमरान का दावा
09-Jan-2024 06:58 PM 8592
इस्लामाबाद 09 जनवरी (संवाददाता) विवादों में घिरे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक आश्चर्यजनक दावा करते हुए कहा है कि हाल ही में द इकोनॉमिस्ट द्वारा उनके नाम से प्रकाशित एक निबंध वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से लिखा गया था। श्री खान ने सोमवार को अदियाला जेल में 19 करोड़ पाउंड के भ्रष्टाचार मामले और तोशखाना मामले समेत दो मुकदमों में भाग लेने के बाद जेल के अंदर की कार्रवाई को कवर करने की अनुमति हासिल करने वाले पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह दावा किया। निबंध की सामग्री की पुष्टि करते हुए श्री खान ने कहा कि उन्होंने यह लेख खुद नहीं लिखा है, बल्कि यह उनके द्वारा तय किए गए बिंदुओं पर आधारित था जिन्हें कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग के माध्यम से शब्दों में पिरोया गया था। श्री खान ने अपने निबंध में आशंका व्यक्त की थी कि आठ फरवरी को होने वाला चुनाव बिल्कुल नहीं होगा और अगर वे ऐसा करते भी हैं, तो वह चुनाव एक त्रासदी और एक तमाशा होगा क्योंकि पीटीआई को इससे अभियान चलाने के बुनियादी अधिकार से वंचित किया जा रहा है। लेख की सामग्री और लहजा श्री खान के रुख के अनुरूप है। कई पर्यवेक्षकों को इस बात पर संदेह है कि क्या पीटीआई संस्थापक ने व्यक्तिगत रूप से यह लेख लिखा है। एपीपी ने कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलांगी के हवाले से कहा,“यह कोई मुद्दा नहीं है कि कोई जेल में रहते हुए कोई लेख या किताब नहीं लिख सकता। हमें इस बात पर आपत्ति है कि विचाराधीन लेख पूर्व पीटीआई अध्यक्ष द्वारा नहीं लिखा गया है।” मंत्री ने कहा कि जेल से किसी भी मीडिया संगठन में ऐसी कोई सामग्री लीक नहीं हुई और आरोप लगाया कि द इकोनॉमिस्ट ने पीटीआई अध्यक्ष के नाम पर ‘भूतहा लेख’ प्रकाशित किया। लेख की उत्पत्ति के बारे में पूछे जाने पर श्री खान के करीबी सूत्रों ने डॉन को बताया कि इसमें पीटीआई संस्थापक की ओर से अलग-अलग समय पर उल्लिखित तथ्य शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि श्री खान ने इन विवरणों को कुछ आगंतुकों के साथ साझा किया था जो उनसे जेल में मुलाकात करने आये थे और हो सकता है कि उन्होंने उन्हें पत्रिका में किसी को बताया हो, जिन्होंने इन तथ्यों को एक लेख के रूप में संकलित किया हो।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^