30-Jul-2022 10:07 PM
5437
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (AGENCY) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ आठ गुना से अधिक बढ़कर 97 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12 करोड़ रुपये था।
बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस तिमाही में उसे शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) के रुप में बढ़ोतरी के साथ 581 करोड़ रुपये प्राप्त हुए और शुद्ध ब्याज मार्जिन 9.05 प्रतिशत दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में उसकी एनआईआई 461 करोड़ रुपये थी।
इस तिमाही में बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला ऋण 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 21,688 करोड़ रुपये रहा।
तीस जून 2022 को समाप्त हुयी तिमाही में बैंक के अवरुद्ध ऋण (एनपीए) में सुधार दर्ज किया गया। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए 3.95 प्रतिशत रहा जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 4.58 प्रतिशत था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 2.29 प्रतिशत से घटकर 2.07 प्रतिशत रहा।
बैंक के प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी एन वासुदेवन ने कहा, 'पहली तिमाही सामान्य के विपरीत एक मजबूत तिमाही रही है, जहां अधिकतर पहली तिमाही धीमी गति से चलती है। ऋणों में 22 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई और शेष वर्ष में इसमें और सुधार होने की उम्मीद है।...////...