26-Jun-2023 07:34 PM
5011
नयी दिल्ली, 26 जून (संवाददाता) भारतीय मुक्केबाज़ी दल कज़ाकिस्तान मुक्केबाजी संघ के प्रमुख ग्रीष्मकालीन आयोजन इलोर्डा कप में हिस्सा लेने के लिये सोमवार को अस्ताना के लिए रवाना हुआ।
टूर्नामेंट का आयोजन 26 जून से दो जुलाई के बीच किया जायेगा। सभी टीमों के अस्ताना पहुंचने के बाद सोमवार को मुख्य ड्रॉ आयोजित किया जायेगा, जबकि उद्घाटन समारोह के बाद भारत मंगलवार को अपना अभियान शुरू करेगा।
इस आयोजन में सभी स्वर्ण पदक विजेताओं को 700 अमेरिकी डॉलर की नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा, जबकि रजत पदक विजेताओं को 400 अमेरिकी डॉलर और कांस्य पदक जीतने वाले दो मुक्केबाजों को स्थानीय आयोजकों से 200 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।
इलोर्डा कप का पहला संस्करण एक साल पहले अस्ताना में आयोजित किया गया था जब मेजबान देश सबसे सफल प्रतियोगी के रूप में उभरा था। चीन और तुर्कमेनिस्तान ने 2022 में पहले इलोर्डा कप के जरिये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धाओं में वापसी की। उज्बेकिस्तान, भारत, जापान, क्यूबा और किर्गिस्तान प्रतियोगिता के प्रमुख प्रतिभागी देश रहे थे।
इलोर्डा कप में पुरुष भारतीय मुक्केबाज में केशाम संजीत सिंह (48 किग्रा), ज़ोराम मुआना (51 किग्रा), पुखराम किशन सिंह (54 किग्रा), आशीष कुमार (57 किग्रा), विजय कुमार (60 किग्रा), अंकित नरवाल (63.5 किग्रा), हेमंत यादव (71 किग्रा), संजय (80 किग्रा), सुमित (86 किग्रा) हैं।
महिला मुक्केबाज में शिवेंद्र कौर सिद्धू (50 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), सोनिया लाठर (57 किग्रा), पूनम (60 किग्रा), नीमा (63 किग्रा), थोकचोम सनामाचा चानू (70 किग्रा), सुषमा (81 किग्रा) है।...////...