इमरान हाशमी की वेबसीरीज शोटाइम का टीजर रिलीज
22-Dec-2023 07:42 PM 8580
मुंबई, 22 दिसंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की आने वाली वेब सीरीज शोटाइम का टीजर रिलीज हो गया है।शोटाइम का निर्माण करण जौहर की धर्मेटिक एंटरटेनमेंट और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने किया है। इसका फर्स्ट लुक टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस शो शो-बिज की रंग-बिरंगी दुनिया के साथ नेपोटिजम जैसे सब्जेक्ट की कहानी दिखाए जाएगी। शोटाइम को मिहिर देसाई के साथ अर्चित कुमार ने निर्देशित किया है। इमरान हाशमी इस शो में बॉलीवुड के सुपरस्टार का मुख्य किरदार निभा रहे हैं। टीजर में इमरान हाशमी कहते हुए नजर आ रहा हैं कि नेपोटिजम के मुखौटे के पीछे आखिर हर आउटसाइडर इनसाइडर बनना चाहता है।शोटाइम में इमरान हाशमी के साथ मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, विजय राज, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इमरान हाशमी ने कहा, इंडस्ट्री में इतने लंबे समय तक रहने के कारण मैंने इसके अच्छे और बुरे दोनों पहलुओं को देखा है, इसलिए जब शोटाइम शो मेरे पास आया तो मैंने इस मौके को स्वीकार कर लिया और अलग-अलग तरीके से इनके साथ जुड़ा रहा। हमने दर्शकों को हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक देखा है कि बॉलीवुड में बंद दरवाजों के पीछे क्या चल रहा है। और मैं बस इतना कहना चाहता हूं, हमने आप सभी की इस बात को सुना है! तैयार हो जाइए बॉलीवुड की कहानियों में गहराई से उतरने के लिए। शोटाइम सीरीज अगले साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^