इमरान हुसैन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गालिब की हवेली का किया दौरा
01-Sep-2023 08:54 PM 8090
नयी दिल्ली, 01 सितंबर (संवाददाता) दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को ‘गालिब की हवेली’ का दौरा किया। श्री हुसैन ने कहा कि दिल्ली सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली आने वाले दुनिया भर के प्रतिनिधियों को अविस्मरणीय और यादगार अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि बल्लीमारान में मिर्ज़ा ग़ालिब की हवेली को उसके मूल स्वरुप में संरक्षित किया गया है और इस संग्रहालय में ग़ालिब के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके उल्लेखनीय कार्यों को प्रदर्शित किया गया है। मिर्जा गालिब भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं और भारत ही नहीं, दुनिया भर के लोग भी इस महान शायर को जानना और समझना चाहते हैं । श्री हुसैन ने कहा कि दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधि और पर्यटक पुरानी दिल्ली की समृद्ध विरासत का अनुभव लेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^