इमरान के वकील ने अटक जेल की स्थिति के बारे में आईएचसी को जानकारी दी
07-Sep-2023 09:17 AM 5760
इस्लामाबाद, 06 सितंबर (संवाददाता) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कानूनी सलाहकार शेर अफजल मारवत ने बुधवार को अटक जेल की भयावह स्थिति के बारे में शिकायत की। इस जेल में पूर्व प्रधानमंत्री को रखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी है। श्री मारवत ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में अडियाला जेल में स्थानांतरण से संबंधित अपने मुवक्किल की याचिका की सुनवाई के दौरान सुविधा की निम्न स्थितियों पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि जहां पीटीआई अध्यक्ष को रखा गया है, वहां कीड़ों का संक्रमण है। जियो न्यूज के अनुसार, उन्होंने यह भी साझा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री सो नहीं पा रहे हैं क्योंकि जिस जगह पर इमरान खान को रखा गया है, वहां कोई छत नहीं है। वकील ने यह भी साझा किया कि अटक जेल में बी-श्रेणी की सुविधा का पूरी तरह अभाव है। श्री मारवत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण इमरान खान को अटक जेल में रखे जाने के अधिकारियों के कथन का खंडन करते हुए कहा कि 'हर कोई जानता है कि अडियाला अटक जेल से अधिक सुरक्षित है।' उन्होंने अदालत से पूर्व प्रधानमंत्री को रावलपिंडी में स्थानांतरित करने का आग्रह करते हुए कहा, 'उनके लिए बी-श्रेणी की सुविधा उपलब्ध कराना और उन्हें अडियाला में स्थानांतरित करना हमारा अधिकार है।' पूर्व प्रधानमंत्री को पिछले महीने तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। आईएचसी के 02 सितंबर को पीटीआई अध्यक्ष की सजा को निलंबित करने के फैसले के बावजूद, पूर्व प्रधानमंत्री अभी भी सलाखों के पीछे हैं। उन्हें 19 अगस्त को 'सिफर मामले' में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पीटीआई ने बार-बार अपने अध्यक्ष के लिए 'ए-क्लास' सुविधाओं की मांग की है और इस मुद्दे पर आईएचसी का रुख किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^