13-Dec-2021 11:15 PM
5572
इस्लामाबाद 13 दिसंबर(AGENCY) पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार विपक्ष के नेता शहबाज़ शरीफ़ को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के माध्यम से जेल भेजने की फिराक में है।
पीएमएल-एन की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एफआईए के माध्यम से श्री शरीफ को फर्जी आरोपों में फंसा कर जेल भेजने का एक और प्रयास किया जा रहा है ताकि वह सरकार के भ्रष्टाचार और अक्षमता को उजागर न कर सकें।
सुश्री मरियम ने कहा, “वर्ष 2018 में इमरान खान को देश पर थोपे जाने के बाद से, भ्रष्ट, क्रूर और अक्षम उनकी सरकार ने पीएमएल-एन नेतृत्व की निगरानी और उत्पीड़न के लिए सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने के अलावा कुछ नहीं किया है।”
उन्होंने कहा, “इमरान साहब यह नाटक अब खत्म होना चाहिए। जब एनएबी-नियाज़ी गठजोड़ विफल हो गया है, वही मामले एफआईए द्वारा फिर से खोले जा रहे हैं। वही प्रश्न फिर से सामने आए हैं जिनका तीन साल पहले श्री शरीफ ने जवाब दिया था।”
उन्होंने श्री शरीफ के पिछले भ्रष्टाचार के आरोप पर कहा कि श्री इमरान खान ने उनको जेल भेजवाने के लिए एक विशेष सेल बनाकर उन्हें जेल भेजना चाहती है लेकिन न्यायालय ने उनको जमानत दे दी है साथ ही एनएबी और सरकार को याचिका वापस लेने को मजबूर भी किया है।
संवाददाता सम्मेलन में पीएमएल-एन ने घोषणा किया कि वर्ष 2023 के आम चुनाव में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।...////...