इमी, जुबा संघा, कॉलेजियन की जीत
18-Apr-2023 06:13 PM 7942
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (संवाददाता) मैन ऑफ द मैच महिप अधिकारी के दो शानदार गोलों की मदद से जुबा संघा ने नयी दिल्ली हीरोज को 3-0 से हराकर फुटबॉल दिल्ली बी-डिवीज़न लीग में मंगलवार को लगातार तीसरी जीत दर्ज की। अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गये दिन के दूसरे मुकाबले में कॉलेजियन एफसी ने प्लेयर ऑफ द मैच यश वर्द्धन, शौर्य रावत, मोहम्मद मुर्शीद और सलमान के गोलों से हंस एफसी को 4-0 से परास्त किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^