07-Oct-2021 08:45 PM
7786
बाड़मेर। बाड़मेर जिले के खंडप गांव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया। पिस्तौल लहराते बदमाश एक मिनट के भीतर करीब छह लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई है। समदड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले इस बैंक में लूट की सूचना मिलने के बाद राजस्थान पुलिस सक्रिय हो गई है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने भी बैंक जाकर बैंक कर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने मीडिया को बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई जगहों पर धरपकड़ की है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इधर बैंक कर्मियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस थाने और केंद्रीय कार्यालय को सूचना दी गई थी। बैंक कर्मियों ने कहा कि सोमवार दोपहर के वक्त बैंक में गिनती के लोग ही थे, तभी एक के बाद एक कुल तीन बदमाश बैंक में घुसे और पिस्तौल दिखाते हुए उन्होंने ग्राहकों को एक कोने में खड़ा कर दिया। बदमाशों ने लोगों से कहा कि दोनों हाथ ऊपर कर लें और शांत खड़े रहें। दो बदमाश लोगों पर नजर रखे हुए थे और तीसरे बदमाश ने कैश काउंटर में घुसकर, नकदी उठाई और बैग में भर ली। तीसरा बदमाश सबसे पहले बैंक से बाहर निकला और उसके बाद दो अन्य भी बैंक से बाहर निकल गए। एक मिनट के भीतर इस वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश बैंक से फरार हो गए। घटना के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। थाने से पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज देखा। इसके बाद उन्होंने बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की। बदमाश चेहरे पर नकाब और सिर पर टोपी व कपड़ा बांधे हुए थे। पुलिस के लिए बदमाशों को पकड़ना बड़ी चुनौती है, इसलिए कई टीमें बनाकर आपपास के इलाकों में भी सर्च की जा रही है।
crime..///..in-barmer-miscreants-robbed-the-bank-in-a-minute-police-engaged-in-investigation-321941